17 सितंबर 1997 को औरैया और बिधूना नाम की दो तहसीलों को इटावा जिले से अलग करके औरैया नाम से नया जिला बनाया गया। अजीतमल औरैया जिले की नई तहसील है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 02 (मुग़ल रोड) पर 64 किमी दूर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 यहाँ से गुज़रता है और इसे देशभर के कई स्थानों से जोड़ता है। फफूँद रेलवे स्टेशन यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन है।
औरैया, सेंगर राजपूतों की वीर स्थली है। सेंगर वंशीय कनारधनी महाराजाधिराज श्री विशोक देव का विवाह कन्नौज के सम्राट जयचंद गहरवार (राठौड़) की बहन देवकला से हुआ था। दहेज में यह पूरा क्षेत्र इन्हें प्राप्त हुआ था। यहाँ का प्रसिद्ध देवकली मंदिर भी इन्हीं ने अपनी पत्नी देवकली के नाम पर बनवाया था।
औरैया भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के औरैया ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है।ज़िला मुख्यालय बनने से पूर्व यह इटावा ज़िले का तहसील मुख्यालय रहा है। यह ज़िला कानपुर मंडल के अंतर्गत है। यहाँ क्षत्रिय के बहुत से प्रसिद्ध गाँव हैं जिनमें अयाना, जौरा सोधेमऊ अमृतपुर भरतौल, जसवंतपुर, भूरेपुर कलां, भूरेपुर खुर्द, सिखरना, फरिहा, आनेपुर, सेंगनपुर, बरबटपुर, रोशंगपुर,मानपुर, रोशंगपुर, फफूंद,असेवा महेवा बहुत प्रसिद्ध गाँव है। इस जिले की प्रसिद्ध नदियों के नाम यमुना नदी सेंगर नदी है ।